Home / News / DAILY CURRENT AFFAIRS (HINDI) / 26th जुलाई 2018 करेण्ट अफेयर्स

26th जुलाई 2018 करेण्ट अफेयर्स

  1. यूगांडामेंगांधी विरासत केंद्र का निर्माण किया जाएगा

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने युगांडा के जिन्जा में गांधी विरासत केंद्र बनाने की घोषणा की है, जहां महात्मा गांधी की एक मूर्ति भी है।

  • प्रधान मंत्री मोदी वर्तमान में अफ्रीकी महाद्वीप-रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका के पांच दिवसीय दौरे पर हैं।
  1. जोहान्सबर्गमेंब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2018 शुरू

25 जुलाई, 2018 को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का 10 वां संस्करण शुरू हुआ। 25 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित होने वाले सम्मेलन में सभी ब्रिक्स नेताओं भाग लेंगे।

  • भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का अफ्रीका के तीन राष्ट्र दौरा, जो रवांडा से शुरू हुआ, दक्षिण अफ्रीका में खत्म होगा।
  • ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2018 की थीम ‘अफ्रीका में ब्रिक्स: चौथी औद्योगिक क्रांति में समावेशी विकास और साझा समृद्धि के लिए सहयोग’।
  1. फॉर्च्यून 40 अंडर40 मेंभारतीय मूल के 4 व्यक्ति

कारोबार में 40 साल से कम उम्र के 40 सबसे प्रभावशाली और प्रेरणादायक युवा लोगों की  फॉर्च्यून 40 अंडर 40 सूची में भारतीय-मूल के चार व्यक्तियों का नाम रखा गया है।

  • इंस्टाग्राम के सह-संस्थापक और सीईओ केविन सिस्ट्रॉम और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, दोनों 34 वर्षीय, फॉर्च्यून ’40 अंडर 40 ‘सूची में संयुक्त शीर्ष स्थान पर हैं।
  • अमेरिका के सबसे बड़े ऑटोमोटिव, जनरल मोटर्स की मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) दिव्या सूर्यदेवरा चौथे स्थान पर हैं, इसके बाद वीमियो की सीईओ अंजली सुद (14), रॉबिनहुड बाईजू भट्ट (24) और फीमेल फाउंडर्स फंड की  सह-संस्थापक और सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनु दुग्गल (32) है।
  1. थावरचंदगहलोतलंदन में वैश्विक दिव्यांगता सम्मेलन 2018 में शामिल हुए

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत लंदन में 24 जुलाई, 2018 को आयोजित वैश्विक दिव्यांगता सम्मेलन 2018 में शामिल हुए।

  • सम्मेलन का उद्देश्य दिव्यांगजनों के प्रति विभिन्न देशों के नेताओं की प्रतिबद्धता को औरमजबूत करना था।
  • सम्मेलन में दुनिया भर से आए नेताओं ने इस कलंक और भेदभाव को मिटाने, समेकितशिक्षा को बढावा देने, आर्थिक सशक्तिकरण, दिव्यांगों के लिए सहायक यंत्रों कीप्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेष को बढावा देने इत्यादि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
  • भारत के अलावा इस सम्मेलन में 40 से अधिक देशों के नेता शामिल हुए और उन नेताओंने दिव्यांगजनों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में काम करने के प्रति संकल्प लिया।
  1. गृहमंत्रीद्वितीययुवा पुलिस अधीक्षक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वितीय युवा पुलिस अधीक्षक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।सम्मेलन का आयोजन पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो कर रहा है।

  • इस दो दिवसीय सम्मेलन में राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिसबलों के 100 से अधिकपुलिस अधीक्षक और आला अधिकारी हिस्सा लेंगे।
  • सम्मेलन की विषयवस्तु ‘भारतीय पुलिसबलों के लिए आगाह करने वाली पुलिस कार्रवाईऔर समकालीन चुनौतियां’ है। इसका उद्देश्य कृत्रिम बौद्धिकता, आगाह करने वालीपुलिस कार्रवाई, अपराध विश्लेषण, महत्वपूर्ण आंकडों का विश्लेषण, भू-स्थानिकप्रौद्योगिकी, साइबर अपराध, निगरानी एवं ट्रेकिंग, यूएवी, सीसीटीवी उपकरण जैसे क्षेत्रोंमें युवा पुलिस अधीक्षकों और कमांडेंटों को परिचित कराना है, ताकि नागरिकों को कारगरपुलिस सेवाएं प्रदान की जा सकें।
  1. प्रत्‍येकवर्षसितम्बर महीने में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाएगा

भारत सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय ने पोषण अभियान के अंतर्गत भारत की पोषण चुनौतियों पर राष्‍ट्रीय परिषद की दूसरी बैठक नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष  की अध्‍यक्षता में 24 जुलाई 2018 को हुई।

  • सितम्‍बर महीने में राष्‍ट्रीय पोषण माह मनाया जाएगा तथा इसे प्रत्‍येक वर्ष मनाया जायेगा।
  • भारत सरकार ने पोषण अभियान (राष्‍ट्रीय पोषण मिशन) की स्‍थापना की है। इसका शुभारंभ 8 मार्च 2018 को राजस्‍थान के झुंझूनु से माननीय प्रधानमंत्री ने किया।
  1. कर्नाटकअक्षयऊर्जा में तमिलनाडु से आगे निकला

यूएस आधारित इंस्टीट्यूट फॉर एनर्जी इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंशियल एनालिसिस (आईईईएफए) ने कहा है कि कर्नाटक नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में नया राष्ट्रीय लीडर है।

  • इसने तमिलनाडु को पीछे छोड़ दिया है जो लंबे समय से भारत का शीर्ष नवीकरणीय बाजार रहा है।
  • 607 मिलियन से अधिक आबादी के साथ, अकेले 2017-18 में पांच गीगावाट जोड़ेने के बाद कर्नाटक में मार्च तक स्थापित नवीकरणीय क्षमता 12.7 गीगावाट है।
  1. इन्वेस्टइंडियाऔर बिजनेस फ्रांस ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षरकिए

इन्वेस्ट इंडिया और बिजनेस फ्रांस ने भारत एवं फ्रांस के स्टार्ट अप्स के बीच सहयोग बढ़ाने तथा निवेश में सहूलियत के लिए एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

  • इसका मुख्य उद्देश्य उद्यमों को व्यावहारिक निवेश सूचनाएं सुलभ कराते हुए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को सुविधाजनक बनाना और दोनों देशों के आर्थिक विकास में सकारात्मक योगदान करने वाले अवसरों पर अपना ध्यान केन्द्रित करने वाली कम्पनियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करना है।
  • फ्रांस के उद्यमियों और भारत के निजी क्षेत्र के बीच अवसरों की पहचान करने और संस्थागत ज्ञान को मजबूत करने संबंधी अनुभवों के आदान-प्रदान और संयुक्त गतिविधियों के जरिए व्यवसाय और स्टार्ट अप्स परितंत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्ट इंडिया और बिजनेस फ्रांस आपस में गठबंधन करेंगी।
  1. थर्डपार्टीमोटर कवर लागत की समीक्षा करने के लिए पैनल गठित

बीमा नियामक आईआरडीएआई ने थर्ड पार्टी मोटर बीमा मूल्य निर्धारण पहलुओं की जांच करने और 2019-20 के लिए प्रीमियम दरों पर सिफारिशें करने के लिए 16 सदस्यीय समिति गठित की है।

  • यह पहली बार है जब बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण ने ऐसी समिति बनाई है।
  • आईआरडीएआई सदस्य पी जे जोसेफ समिति के अध्यक्ष होंगे।

Source:currentaffairs.wifistudy.com

About admin

Check Also

30th October Current Affairs 2018

Angela Merkel to step down as German chancellor in 2021 Germany’s Angela Merkel has said …

29TH अक्टूबर कर्रेंट अफेयर्स 2018

  अंतर्राष्ट्रीयएनिमेशनदिवस 2018 इंटरनेशनल एनीमेशन डे 28 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिस दिन 1892 …

29TH OCTOBER CURRENT AFFAIRS 2018

International Animation Day 2018 International Animation Day is celebrated on October 28, commemorating the day …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *