Home / News / DAILY CURRENT AFFAIRS (HINDI) / 24 अक्टूबर 2017 करेण्ट अफेयर्स

24 अक्टूबर 2017 करेण्ट अफेयर्स

  1. सीएफएसआई अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म समारोह की मेजबानी करेगा हैदराबाद

कई फिल्म हस्तियों के 8 नवंबर से 14 नवंबर के बीच हैदराबाद में आयोजित होने वाले 20वें अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म समारोह (आईसीएफएफआई) में भाग लेने की उम्मीद है।

  •  समारोह, जिसे ‘द गोल्डन एलिफंट’ भी कहा जाता है, जिसे बाल फिल्म सोसाइटी, इंडिया (सीएफएसआई) द्वारा आयोजित किया जा रहा है, तेलंगाना सरकार द्वारा सीएफएसआई और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा।
  •  एनीमेशन, वृत्तचित्र और लघु फिल्मों सहित विभिन्न श्रेणियों में सीएफएसआई द्वारा 109 देशों से 1,402 प्रविष्टियां दर्ज की गईं है।
  •  इस साल के समारोह का विषय ‘न्यू इंडिया’ है।
  1. स्‍मार्ट शहरों में कौशल प्रशिक्षण के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का शुभारंभ

कौशल प्रशिक्षण में गति लाने के उद्देश्‍य से केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने स्मार्ट शहरों में कौशल प्रशिक्षण के लिए एनडीएमसी के सहयोग से भारत के पहले प्रधानमंत्री कौशल केंद्र (पीएमकेके) का उद्घाटन किया।

  •  दोनों मंत्रियों ने नई दिल्‍ली के मोतीबाग में कौशल विकास केंद्र और धरम मार्ग में उत्‍कृष्‍टता केंद्र की आधाशिलाएं भी रखीं।
  •  सरकार के महत्‍वपूर्ण कार्यक्रमों में परस्‍पर सहयोग बढ़ाने के उद्देश्‍य से शहरी मामले और आवास मंत्रालय तथा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने नए कौशल विकास केंद्रों की स्‍थापना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
  •  कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के विभाग राष्‍ट्रीय कौशल विकास निगम (एमएसडीसी) ने नई दिल्‍ली नगर पालिका परिषद स्‍मार्ट सिटी लिमिटेड (एनडीएमसीएससीएल) के साथ समझौता किया है। इस समझौते का उद्देश्‍य बेरोजगार युवाओं को अल्‍प-अवधि प्रशिक्षण प्रदान करना है। प्राथमिक शिक्षण कार्यक्रम के तहत इससे नगरपालिका कर्मियों की क्षमता विकास में भी सहायता मिलेगी।
  1. दक्षिण पूर्व एशियाई रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी सीतारमण

रक्षा मंत्री के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा में, निर्मला सीतारमण दक्षिण पूर्वी एशियाई रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए फिलीपींस की यात्रा करेंगी, जिसमें दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती उपस्थिति सहित क्षेत्रीय सुरक्षा वास्तुकला की समीक्षा करने की संभावना है।

  •  चीन दक्षिण चीन सागर, जो हाइड्रोकार्बन का एक बड़ा स्रोत है, पर स्वामित्व का दावा करता है।
  •  हालांकि, वियतनाम, फिलीपींस और ब्रुनेई सहित कई आसियान सदस्य देश इसके उलट अपना दावा करते है।
  • भारत ने 1982 संयुक्त राष्ट्र संघ के कानून सहित अंतर्राष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों के अनुसार साउथ चाइना सागर में संसाधनों तक पहुंच की स्वतंत्रता का समर्थन किया है।
  1. डिजिटल पहलों में मध्य प्रदेश सबसे आगे: सर्वे

कोएस एज कंसल्टिंग द्वारा एक रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश डिजिटल पहलों के मामले में प्रथम राज्य के रूप में उभरा है, जिसने सूचकांक में सर्वाधिक 100.1 अंक प्राप्त किये है, जबकि महाराष्ट्र ने 99.9 और आंध्र प्रदेश ने 99.8 अंक प्राप्त किये है।

  •  छत्तीसगढ़ (97.4) और कर्नाटक (95.3) ने सूची में क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर कब्जा किया।
  •  यह रिपोर्ट 36 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों द्वारा डिजिटल पहल के तुलनात्मक मूल्यांकन पर आधारित है।
  1. आरबीआई ने सार्वजनिक ऋण रजिस्ट्री के विकास के लिए टास्क फोर्स स्थापित किया

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक व्यापक सार्वजनिक ऋण रजिस्ट्री (पीसीआर) विकसित करने के लिए एक उच्च स्तरीय कार्य बल स्थापित किया है।

  •  यह भारत के लिए क्रेडिट जानकारी का एक व्यापक डेटाबेस है जो सभी हितधारकों के लिए सुलभ है।
  •  10 सदस्यीय टास्क फोर्स की अध्यक्षता एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स के पूर्व सीएमडी, वाई एम देवस्थली करेंगे।
  1. ईईपीसी इंडिया, पीएनबी में आसान वित्त प्रदान करने के लिए करार

भारतीय इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (ईईपीसी) और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है जिसमें परिषद के छोटे और मझौले उद्यमों और व्यापार निर्यातकों के लिए वित्त उपलब्ध कराया जायेगा।

  •  सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इस आश्वासन के साथ वित्तीय प्रदान करेगा कि 10 करोड़ रुपये तक के ऋण प्रतिस्पर्धी दरों पर छह से सात सप्ताह के भीतर प्रदान किए जाएंगे।
  1. राकेश अस्थाना सीबीआई विशेष निर्देशक नियुक्त

गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को सीबीआई का विशेष निदेशक नियुक्त किया गया है।

  •  1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अस्थाना, अतिरिक्त निदेशक के रूप में केंद्रीय जांच ब्यूरो में सेवा कर चुके हैं।
  •  गुरबचन सिंह को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के विशेष निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  •  दीपक कुमार मिश्रा और सुदीप लखटकिया को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में विशेष डीजी के रूप में पदोन्नत किया गया है।
  •  राजेश रंजन और एपी माहेश्वरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में विशेष डीजी के पद पर पदोन्नत किया गया है।
  1. केन्द्र ने दिनेश्वर शर्मा को जम्मू एवं कश्मीर में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया

एक अहम घटनाक्रम में, केन्द्र सरकार ने खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पूर्व निदेशक श्री दिनेश्वर शर्मा को जम्मू एवं कश्मीर में भारत सरकार का प्रतिनिधि नियुक्त किया है ताकि वह जम्मू एवं कश्मीर राज्य के निर्वाचित प्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों तथा संबंधित व्यक्तियों के साथ बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकें।

  •  श्री शर्मा जम्मू एवं कश्मीर के सभी वर्गों खासकर, युवाओं के साथ समग्र वार्ता करेंगे और उनकी अपेक्षाएं तथा आकांक्षाएं जानकर राज्य सरकार व केन्द्र सरकार को अवगत कराएंगे।
  •  यह कदम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जम्मू एवं कश्मीर के लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए किए गए विभिन्न उपायों के बाद उठाया गया है।
  •  उल्लेखनीय है कि 07 नवंबर, 2015 को श्रीनगर की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के समग्र विकास के लिए 80,068 करोड़ रूपये के एक पैकेज की घोषणा की थी।
  1. आईपीपीबी ने सुरेश सेठी को एमडी और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी नियु‍क्‍त किया

भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) ने वोडाफोन एम-पैसा लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक श्री सुरेश सेठी को आईपीपीबी के मुख्‍य प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी के पद पर नियुक्‍त किया है।

  •  श्री सेठी की नियुक्ति बैंक बोर्ड ब्‍यूरो ने की है। इस पद के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के कई शीर्ष अधिकारी दौड़ में थे।
  •  श्री सेठी ओजस्‍वी नेतृत्‍वकर्त्‍ता श्री ए.पी. सिंह का स्‍थान लेंगे जो कि जनवरी, 2017 से भुगतान बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी थे।

स्मरणीय बिंदु

  •  आईपीपीबी डाक विभाग के अंतर्गत सरकार की 100 फीसदी हिस्‍सेदारी के साथ पब्लिक लिमिटेड कंपनी के तौर पर शुरू हुई है।
  •  आईपीपीबी, भारतीय डाक के नेटवर्क की पहुंच का लाभ लेकर देश भर में अगले वर्ष की शुरूआत तक 650 शाखाओं के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने की योजना पर काम कर रहा है।
  1. आलोक कुमार पटेरिया सीआईएसएफ में अपर महानिदेशक नियुक्‍त

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री आलोक कुमार पटेरिया, आईपीएस (एमपी-86) को सीआईएसएफ में प्रतिनियुक्ति आधार पर अपर महानिदेशक नियुक्‍त किया गया है।

  •  उनका कार्यकाल पद ग्रहण करने की तारीख से उनकी सेवा निवृति की तारीख 31 मई, 2020 या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, तक के लिए की गई है।
  1. लुईस हैमिल्टन ने यूएस जीपी जीती

लुईस हैमिल्टन ने प्रतिद्वंद्वी सेबस्टियन वेट्टेल को हराकर संयुक्त राज्य ग्रैंड प्रिक्स में जीत हासिल की लेकिन अगर वह चौथा विश्व खिताब जीतना चाहते हैं तो कम से कम एक और रेस का इंतजार करना होगा।

  •  मर्सिडीज ड्राइवर अब वेट्टेल से 66 अंक आगे है, जो दूसरे स्थान पर रहे।
  •  इसका मतलब है कि हैमिल्टन का अगले सप्ताह के अंत में मैक्सिको में विश्व खिताब जीतना लगभग निश्चित है।

Source:- Daily Current Affairs Capsule

About admin

Check Also

30th October Current Affairs 2018

Angela Merkel to step down as German chancellor in 2021 Germany’s Angela Merkel has said …

29TH अक्टूबर कर्रेंट अफेयर्स 2018

  अंतर्राष्ट्रीयएनिमेशनदिवस 2018 इंटरनेशनल एनीमेशन डे 28 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिस दिन 1892 …

29TH OCTOBER CURRENT AFFAIRS 2018

International Animation Day 2018 International Animation Day is celebrated on October 28, commemorating the day …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *