Home / News / DAILY CURRENT AFFAIRS (HINDI) / 19 जून 2018 करेण्ट अफेयर्स

19 जून 2018 करेण्ट अफेयर्स

  1. कार्रवाईकेलिए अंतर्राष्ट्रीय दशकसतत विकास के लिए जल 2018-2028’ विषय परसम्मेलन

केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण तथा शिपिंग मंत्री श्री नितिन गडकरी ताजिकिस्तान में 20-21 जून, 2018 को ‘’कार्रवाई के लिए अंतर्राष्ट्रीय दशक : सतत विकास के लिए जल 2018-28’’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में भारत का नेतृत्व करने के लिए ताजिकिस्तान की यात्रा पर जाएंगे।

  • संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों द्वारा अपनाए गए सतत विकास लक्ष्यों से संबंधित महत्वपूर्ण जल विषयों पर विचार-विमर्श करने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन संयुक्त रूप से संयुक्त राष्ट्र और ताजिकिस्तान गणराज्य की सरकार द्वारा किया जा रहा है।
  • हमारे विस्तारित पड़ोस में ताजिकिस्तान रणनीतिक साझेदार देश है।
  • इस देश ने जल संबंधी वैश्विक विषयों पर अग्रणी भूमिका निभाई है।
  1. भारत-ग्रीसव्यापारमंच बैठक

18-19 जून 2018 से एथेंस में भारत गणराज्य के राष्ट्रपति की आधिकारिक यात्रा के अवसर पर, 19 जून, 2018 को एथेंस में “ग्रीस-इंडिया बिजनेस फोरम” बिजनेस फोरम का आयोजन किया गया।

  • यह फोरम एंटरप्राइज़ ग्रीस के सहयोग से एथेंस में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित किया गया था।
  1. 7वांओपेकअंतर्राष्ट्रीय सेमिनार

पेट्रोलियम निर्यात करने वाले देशों के संगठन (ओपेक) 20-21 जून 2018 को ऑस्ट्रिया के वियना में इंपीरियल होफबर्ग पैलेस में 7वें ओपेक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार की मेजबानी करेगा।

  • सेमिनार का विषय ‘पेट्रोलियम – एक सतत भविष्य के लिए सहयोग’ है।
  • सेमिनार प्रतिभागियों में ओपेक सदस्य देशों और अन्य तेल उत्पादक और तेल उपभोग करने वाले देशों के साथ-साथ अंतर सरकारी संगठनों के प्रमुख शामिल हैं।
  1. साइबरसुरक्षाफ्रेमवर्क पर कार्यशाला – 2018

डीडीपी, रक्षा मंत्रालय द्वारा रक्षा विभाग के लिए साइबर सुरक्षा फ्रेमवर्क पर एक कार्यशाला काआयोजन किया गया।

  • कार्यशाला का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने किया।
  • अपने संबोधन में श्रीमती सीतारमण ने इस बात पर जोर दिया कि रक्षा क्षेत्र पर साइबरखतरों की अधिक आशंका है और संभावित हमलों से बचने के लिए साइबर स्पेस कीसुरक्षा करना हमारे लिए महत्वपूर्ण हो जाता है।
  1. मेहबूबामुफ्तीने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा दिया

बीजेपी द्वारा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ गठबंधन छोड़ने की घोषणा के बाद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल एनएन वोहरा को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

  • गठबंधन को खत्म करने के बीजेपी के फैसले के बाद मुफ्ती के पास जम्मू-कश्मीर की 87 निर्वाचित सीटों में से केवल 28 ही बची।
  1. जम्मू-कश्मीरमेंराज्यपाल का शासन

पीडीपी के साथ गठबंधन से बाहर निकलने के एक दिन बाद, जम्मू और कश्मीर राज्य तत्काल प्रभाव से गवर्नर के शासन में आ गया है।

  • 81 वर्षीय गवर्नर एनएन वोहरा अब 2008 में अपनी नियुक्ति के बाद से चौथी बार राज्य को संचालित करेंगे।
  1. मानवसंसाधनविकास मंत्री ने राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी राष्ट्र को समर्पित की

केन्‍द्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय पठन-पाठन दिवस के अवसर पर भारतीय राष्‍ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी लांच की।

  • सूचना व संचार तकनीक (एनएमईआरसीटी) के माध्‍यम से राष्‍ट्रीय शिक्षा मिशन के तत्‍वावधान में भारतीय राष्‍ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी (एनडीएलआई), मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक परियोजना है।
  • एनडीएल का लक्ष्‍य देश के सभी नागरिकों को डिजिटल शिक्षण संसाधन उपलब्‍ध कराना है तथा ज्ञान प्राप्ति के लिए उन्‍हें सशक्‍त, प्रेरित और प्रोत्‍साहित करना है। आईआईटी खड़गपुर ने भारतीय राष्‍ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी को विकसित किया है।
  • एनडीएल भारत तथा विदेशों के शिक्षा संस्‍थानों से अध्‍ययन सामग्री एकत्र करने का एक प्‍लेटफॉर्म है।
  • यह एक डिजिटल पुस्‍तकालय है, जिसमें पाठ्य पुस्‍तक, निबंध, वीडियो-आडियो पुस्‍तकें, व्‍याख्‍यान, उपन्‍यास तथा अन्‍य प्रकार की शिक्षण सामग्री शामिल है।
  1. आईआरडीएआईनेमार्केटिंग फर्मों के लिए मानदंडों की समीक्षा करने के लिए पैनल गठितकिया

बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने देश में बीमा प्रवेश बढ़ाने के उद्देश्य से बीमा विपणन फर्म (आईएमएफ) से संबंधित मानदंडों की समीक्षा के लिए 10 सदस्यीय पैनल का गठन किया है।

  • समिति की अध्यक्षता सुरेश माथुर, कार्यकारी निदेशक (बीमा विपणन फर्म), आईआरडीएआई करेंगे जिसमें नौ और सदस्य है।
  1. कृषिएवंमनरेगा के लिए मुख्यमंत्रियों का उपसमूह गठित

सरकार ने कृषि एवं मनरेगा से संबंधित नीतिगत दृष्टिकोणों में समन्‍वय स्‍थापित करने के लिए मुख्‍यमंत्रियों का एक उप-समूह गठित किया है।

  • मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री इसके संयोजक हैं और आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम के मुख्‍यमंत्री तथा नीति आयोग के सदस्‍य श्री रमेश चंद इस उप-समूह के सदस्‍य हैं।
  • वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने से संबंधित प्रधानमंत्री के विजन को ध्‍यान में रखते हुए ही इस उप-समूह का गठन किया गया है।
  1. इंग्लैंडकेरिकॉर्ड ओडीआई स्कोर 481/6 बनाया

एलेक्स हेल और जॉनी बेयरस्टो के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481/6 रन बनाकर ट्रेंट ब्रिज में पुरुषों के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में उच्चतम स्कोर के बनाया।

  • इंग्लैंड ने अपने पिछले रिकॉर्ड तीन विकेट पर 444 रनों को पार कर लिया, जो 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में ही स्थापित हुआ।
  • जवाब में, ऑस्ट्रेलिया केवल 239/10 रन ही बना सका।

Source: currentaffairs.wifistudy.com

About admin

Check Also

30th October Current Affairs 2018

Angela Merkel to step down as German chancellor in 2021 Germany’s Angela Merkel has said …

29TH अक्टूबर कर्रेंट अफेयर्स 2018

  अंतर्राष्ट्रीयएनिमेशनदिवस 2018 इंटरनेशनल एनीमेशन डे 28 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिस दिन 1892 …

29TH OCTOBER CURRENT AFFAIRS 2018

International Animation Day 2018 International Animation Day is celebrated on October 28, commemorating the day …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *