Home / News / DAILY CURRENT AFFAIRS (HINDI) / 13-14 फरवरी 2018 करेण्ट अफेयर्स

13-14 फरवरी 2018 करेण्ट अफेयर्स

1) 12 फरवरी 2018 को जारी भारत वन रिपोर्ट 2017 (India State of Forest Report (ISFR) 2017) के अनुसार देश के कितने भू-भाग पर वन तथा वृक्षों का कवर मौजूद है? – 24.39%

विस्तार: भारत के 24.39% भू-भाग पर वन तथा वृक्षों का कवर मौजूद है। यह तथ्य 12 फरवरी 2018 को जारी भारत वन रिपोर्ट 2017 में सामने आया है। इस रिपोर्ट के अनुसार देश के वनीय क्षेत्र तथा वृक्षीय क्षेत्र में 1% वृद्धि हुई है जो लगभग 8,021 वर्ग किलोमीटर के बराबर है। इस वृद्धि में 6,778 वर्ग किलोमीटर वृद्धि वनीय क्षेत्र (forest cover) में और 1,243 वर्ग किलोमीटर वृद्धि वृक्षीय क्षेत्र (tree cover) में हुई है।

 भारत वन रिपोर्ट 2017 के अनुसार भारत का कुल वनीय क्षेत्र 708,273 वर्ग किलोमीटर है (जोकि देश के कुल भू-भाग का 21.54 % है) जबकि कुल वृक्षीय क्षेत्र 93,815 वर्ग किलोमीटर है (जोकि देश के कुल भू-भाग का 2.85% है)। वनीय क्षेत्र में हुई वृद्धि में 181 वर्ग किलोमीटर वृद्धि मैंग्रोव वनों में दर्ज हुई है जिससे इन वनों का कुल विस्तार 4,921 वर्ग किलोमीटर हो गया है।

 वर्ष 2015 में देश का कुल वनीय क्षेत्र 701,673 वर्ग किलोमीटर था। उल्लेखनीय है कि भारतीय वन रिपोर्ट हर दो वर्ष में प्रकाशित की जाती है तथा वर्ष 2017 की यह नवीनतम रिपोर्ट इसका 15वाँ संस्करण है। यह रिपोर्ट पिछली रिपोर्टों के मुकाबले अधिक विस्तृत भी है क्योंकि 2015 में जहाँ देश के कुल 589 जिलों को इसमें शामिल किया गया था वहीं इस रिपोर्ट में 633 जिलों की वनीय जानकारी को समाहित किया गया है।

………………………………………………………………………

2) भारत की शीर्ष साहित्यिक संस्था साहित्य अकादमी (Sahitya Akademi) के नए अध्यक्ष (President) के रूप में 12 फरवरी 2018 को किसका चुनाव किया गया? – प्रो. चन्द्रशेखर कम्बर (Chandrashekar Kambar)

विस्तार: विख्यात कन्नड़ साहित्यकार चन्द्रशेखर कम्बर (Chandrashekar Kambar) साहित्य अकादमी के नए अध्यक्ष हैं। इस पद के लिए 12 फरवरी 2018 को हुए चुनाव में उन्हें विजयी घोषित किया गया। इस चुनाव में कम्बर को 56 मत हासिल हुए जबकि निकटतम प्रतिद्वन्दी ओडिया लेखिका प्रतिभा रे (Pratibha Ray) को 29 मत हासिल हुए। वहीं इस चुनाव में संकेतात्मक तौर पर उतरने वाले मराठी लेखक बालचन्द्र नेमाडे (Balachandra Nemade) को 4 मत हासिल हुए। कम्बर विश्वनाथ प्रसाद तिवारी का स्थान लेंगे।

 प्रो. कम्बर साहित्य अकादमी के अध्यक्ष बनने वाले तीसरे कन्नड़ लेखक हैं। इससे पहले विनायक कृष्ण गोकक (Vinayak Krishna Gokak) वर्ष 1983 में और यू. आर. अनन्तमूर्ति (U.R. Ananthamurthy) 1993 में इस संस्था के अध्यक्ष चुने जा चुके हैं।

 यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि यह साहित्य अकादमी के इतिहास में दूसरा ही मौका था जब अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति के बजाय चुनाव से हुआ हो। यू.आर. अनन्तमूर्ति ही इस पद को चुनाव लड़कर हासिल करने वाले प्रथम लेखक थे।

………………………………………………………………………

3) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बड़ी गैर-निष्पादित परिसम्पत्तियों (NPAs) को सुलझाने के उद्देश्य से 12 फरवरी 2018 को जारी दिशानिर्देश में ऐसे मामलों का निपटारा करने की तय समय-सीमा को कड़ा कर दिया है। यह नई समय-सीमा क्या है? – 180 दिन

विस्तार: भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 12 फरवरी 2018 को जारी अधिसूचना में उल्लेख किया गया है कि अब बैंकों को अपने 2,000 करोड़ रुपए तथा इससे ऊपर के बुरे ऋणों के निपटारे की योजना को 180 दिन के भीतर अमली-जामा पहनाना होगा अथवा ऐसे मामले 15 दिन के भीतर दीवालिया व दीवालियापन संहिता (Insolvency and Bankruptcy Code) को प्रेषित कर दिए जायेंगे। यह नई व्यवस्था 1 मार्च 2018 से प्रभाव में आ जायेगी। इन नए दिशानिर्देश को बड़े आकार की गैर-निष्पादित परिसम्पत्तियों के निपटारे की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जारी किया गया है।

 उल्लेखनीय है कि बड़े की गैर-निष्पादित परिसम्पत्तियों वे होती हैं जिनके निपटारे की प्रक्रिया बैंकों ने शुरू कर दी होती है और जिन्हें Restructured Standard Assets (RSAs) की श्रेणी प्रदान की जाती है। वर्तमान में भारतीय बैंक के खातों में लगभग 10 लाख करोड़ रुपए (Rs.10 trillion) के ऐसे ऋण दर्ज हैं जो पूरी बैंकिंग व्यवस्था के लिए भारी समस्या बन चुके हैं।

………………………………………………………………………

4) उस भारतीय इंजीनियर का क्या नाम है जिनके दल को 11 फरवरी 2018 को 2018 के साइंटिफिक एण्ड टैक्निकल ऑस्कर पुरस्कार समारोह में साइंटिफिक एण्ड इंजीनियरिंग ऑस्कर (Scientific and Engineering Oscar Award) पुरस्कार प्रदान किया गया? – विकास सठाए (Vikas Sathaye)

विस्तार: मुम्बई में पले-बड़े इंजीनियर विकास सठाए (Vikas Sathaye) उस 4-सदस्यीय दल में शामिल थे जिसे 2018 के साइंटिफिक एण्ड टैक्निकल ऑस्कर पुरस्कार (Oscars 2018 Scientific and Technical Awards) समारोह में साइंटिफिक एण्ड इंजीनियरिंग ऑस्कर पुरस्कार प्रदान किया गया।

 बेवर्ली हिल्स में 11 फरवरी 2018 को आयोजित इस समारोह में सठाए के दल को शॉटोवर के1 कैमरा तकनीक प्रणाली (Shotover K1 Camera System) को इजाद करने तथा इसका प्रयोग में लाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। इस तकनीक से बेहद शानदार एरियल शॉट्स लिए जा सकते हैं।

 विकास सठाए का जन्म 1967 में मुम्बई (Mumbai) में हुआ था। इसके बाद उन्होंने ठाणे स्थित वीपीएम पॉलीटैक्निक से इंस्ट्रूमेण्टेशन का डिप्लोमा हासिल किया। उन्होंने पुणे (Pune) स्थित वीआईटी (VIT) संस्थान से इंजीनियरिंग की ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने के बाद बंगलौर स्थित इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc.) से इंजीनियरिंग की मास्टर डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने सात वर्ष तक पुणे स्थित कमिन्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वीमेन (Cummins College of Engineering for Women) में अध्यापन कार्य किया। इसी दौरान उन्हें इटली की दिग्गज कम्पनी फियेट में एक तीन-माह का कोर्स करने के लिए भेजा गया। यहाँ से उनमें एम्बेडड सॉफ्टवेयर (Embedded Software) प्रौद्यौगिकी में काम करने की रुचि जागृत हुई।

………………………………………………………………………

Source:- nirdeshak.com

About admin

Check Also

30th October Current Affairs 2018

Angela Merkel to step down as German chancellor in 2021 Germany’s Angela Merkel has said …

29TH अक्टूबर कर्रेंट अफेयर्स 2018

  अंतर्राष्ट्रीयएनिमेशनदिवस 2018 इंटरनेशनल एनीमेशन डे 28 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिस दिन 1892 …

29TH OCTOBER CURRENT AFFAIRS 2018

International Animation Day 2018 International Animation Day is celebrated on October 28, commemorating the day …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *