Home / News / DAILY CURRENT AFFAIRS (HINDI) / 25 जनवरी 2018 करेण्ट अफेयर्स

25 जनवरी 2018 करेण्ट अफेयर्स

1) भारतीय शेयर बाजार ने 23 जनवरी 2018 को कौन से दो अहम मुकाम हासिल किए? – निफ्टी (Nifty) ने 11,000 और सेंसेक्स (Sensex) ने 36,000 अंकों का आंकड़ा पहली बार छुआ

विस्तार: 23 जनवरी 2018 का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक सिद्ध हुआ जब दो प्रमुख सूचकांकों – निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) ने इस दिन ऊँचाई के नए कीर्तिमान बनाए। 50 शेयरों के निफ्टी सूचकांक ने इस दिन पहली बार 11,000 अंकों के आंकड़े को पार किया जबकि 30 शेयरों के बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने 36,000 अंकों के आंकड़े को पहली बार पार किया।

 अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा भारत की वृद्धि दर के प्रति सकारात्मक रवैया रखने तथा पिछले कुछ दिनों से अच्छे कॉरपोरेट परिणाम आने से बाजार में तेजी का रुख रहा। उल्लेखनीय है कि IMF ने भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के बारे में अपने नवीनतम अनुमान में कहा है कि वर्ष 2017 में वृद्धि दर 6.7% तथा 2018 में 7.4% रहने की संभावना है। इस प्रकार भारत की विकास दर 2018 में चीन से अधिक रहने की संभावना है।

 वहीं दावोस (Davos) में 23 जनवरी 2018 को ही शुरू हुए विश्व आर्थिक मंच (WEF) के वार्षिक सत्र में भारतीय प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जोरदार ढंग से किए जाने से भी बाजारों में तेजी का माहौल रहा।

……………………………………………………………………………………

2) किसने 23 जनवरी 2018 को भारतीय चुनाव आयोग के 22वें मुख्य चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी संभाली? – ओम प्रकाश रावत (Om Prakash Rawat)

विस्तार: ओम प्रकाश रावत (Om Prakash Rawat) ने 23 जनवरी 2018 को भारत के 22वें मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner – CEC) की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने आचल कुमार जोति (Achal Kumar Joti) का स्थान लिया जो एक दिन पूर्व 22 जनवरी 2018 को इस पद से सेवानिवृत्त हुए थे। केन्द्र सरकार ने इस पद पर रावत को नियुक्त करने की घोषणा 21 जनवरी को की थी।

 रावत तीन-सदस्यीय चुनाव आयोग में तैनात दो चुनाव आयुक्तों में से एक हैं। वहीं पूर्व वित्त सचिव अशोक लवासा (Ashok Lavasa) को आयोग में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया। आयोग में तीसरे सदस्य सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) हैं।

 रावत 1977 बैच के मध्य प्रदेश काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी हैं। चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त बनाए जाने से पूर्व वे भारी उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय में सचिव थे।

……………………………………………………………………………………

3) वह सुप्रसिद्ध पूर्व फुटबॉलर कौन है जिसने 22 जनवरी 2018 को पश्चिमी अफ्रीकी देश लाइबेरिया (Liberia) के 25वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली? – जॉर्ज वी (George Weah)

विस्तार: जॉर्ज वी (George Weah), जोकि प्रसिद्ध फुटबॉलर रह चुके हैं, ने 22 जनवरी 2018 को लाइबेरिया (Liberia) के 25वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। उन्होंने एलेन जॉनसन सरलीफ (Ellen Johnson Sirleaf) का स्थान लिया है जो जनवरी 2006 से इस पद को संभाल रही थीं।

 जॉर्ज वी को अफ्रीकी के सर्वकालीन महान फुटबॉलरों में से एक माना जाता है तथा उन्हें 1995 में फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर और Ballon d’Or पुरस्कार मिला था तथा वे फुटबॉल जगत के यह अत्यंत प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाले अब तक के एकमात्र अफ्रीकी खिलाड़ी हैं। उन्होंने 14 वर्षों तक यूरोप के सर्वोच्च फुटबॉल क्लबों का प्रतिनिधित्व किया था तथा अफ्रीकन कप में अपने देश लाइबेरिया का भी दो बार प्रतिनिधित्व किया था।

 उन्होंने 26 दिसम्बर 2017 को हुए रन-ऑफ चुनाव मुकाबले में 60% से अधिक मत हासिल कर अपने प्रतिद्वन्दी तथा निवर्तमान उप-राष्ट्रपति जोसफ बोकाई (Joseph Boakai) को पराजित किया था। उल्लेखनीय है कि लाइबेरिया गृह-युद्ध, इबोला वायरस और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से जूझता रहा है तथा यहाँ 1944 के बाद यह पहला शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण हुआ है।

 वहीं एलेन जॉनसन सरलीफ किसी भी अफ्रीकी देश की पहली महिला राष्ट्रपति हैं तथा उन्होंने तमाम चुनौतियों के बावजूद इस पद को काबीलियत से संभालते हुए देश में शांति लाने के तमाम प्रयास किए। उन्हें महिला सशक्तीकरण के लिए वर्ष 2011 का शांति का नोबेल पुरस्कार (Nobel Peace Prize 2011) भी दो अन्य हस्तियों के साथ संयुक्त रूप से प्रदान किया गया था।

……………………………………………………………………………………

4) 23 जनवरी 2018 को किसने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नए राज्यपाल (Governor) के तौर पर शपथ ली? – आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel)

विस्तार: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता तथा गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने 23 जनवरी 2018 को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नए राज्यपाल (Governor) के तौर पर शपथ ली। केन्द्र सरकार ने एक दिन पूर्व ही उनकी इस पद पर नियुक्ति की थी। उन्हें मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता (Justice Hemant Gupta) ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

 उल्लेखनीय है कि सितम्बर 2016 में रामनरेश यादव (Ramnaresh Yadav) द्वारा राज्य के राज्यपाल का पद छोड़े जाने के बाद गुजरात के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली (Om Prakash Kohli) को राज्य का कार्यवाहक राज्यपाल बनाया गया था तथा तबसे अब तक वे इस पद को अपनी अतिरिक्त जिम्मेदारी के रूप में निभा रहे थे।

……………………………………………………………………………………

5) वर्ष 2018 के अकादमी पुरस्कारों (2018 Academy Awards) के लिए नामांकनों (nominations) की घोषणा 23 जनवरी 2018 को की गई। इसमें सर्वाधिक 13 ऑस्कर पुरस्कारों के लिए किस फिल्म का नामांकन किया गया? – द शेप ऑफ वॉटर” (“The Shape of Water”)

विस्तार: वर्ष 2018 में होने वाले 90वें अकादमी पुरस्कारों के लिए 23 जनवरी 2018 को जारी नामांकन सूची में सर्वाधिक 13 ऑस्कर पुरस्कारों के लिए गुलेर्मो डेल टोरो (Guillermo del Toro) की फंतासी रोमांस पर आधारित फिल्म “द शेप ऑफ वॉटर” (“The Shape of Water”) को नामांकित किया गया। उल्लेखनीय है कि ऑस्कर पुरस्कारों के इतिहास में सर्वाधिक 14 नामांकन तीन फिल्मों को हासिल हुआ है – “ऑल अबाउट ईव” (1950), “टाइटैनिक” (1997) और “ला ला लैण्ड” (2017)।

 वहीं द्वितीय विश्व युद्ध पर आधारित फिल्म “डनकर्क” (“Dunkirk”) को आठ और “थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइट एबिंग, मिसूरी” (“Three Billboards Outside Ebbing, Missouri”) को सात ऑस्करों के लिए नामांकन हासिल हुए।

……………………………………………………………………………………

6) कौन सी कम्पनी 6 लाख करोड़ रुपए (Rs. 6 trillion) का बाजार पूँजीकरण (Market Capitalization) स्तर हासिल करने वाली भारत की दूसरी कम्पनी 24 जनवरी 2018 को बन गई? – टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज़ (TCS)

विस्तार: 24 जनवरी 2018 को भारी तेजी के चलते देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज़ (Tata Consultancy Services – TCS) का बाजार पूँजीकरण (Market Capitalization) 6 लाख करोड़ रुपए (Rs. 6 lakh crore of Rs. 6 Trillion) के स्तर को पार कर गया तथा इस स्तर तक पहुँचने वाली भारी की दूसरी कम्पनी बन गई। यह मुकाम हासिल करने वाली अभी तक एकमात्र कम्पनी रिलायंस इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) है।

 इसके साथ ही TCS रिलायंस इण्डस्ट्रीज़ को पछाड़कर भारत की सबसे मूल्यवान कम्पनी भी बन गई। 24 जनवरी को TCS का बाजार पूँजीकरण 6, 12,696.46 करोड़ रुपए था जबकि RIL का 6, 11,096.56 करोड़ रुपए था।

……………………………………………………………………………………

Source: nirdeshak.com

About admin

Check Also

30th October Current Affairs 2018

Angela Merkel to step down as German chancellor in 2021 Germany’s Angela Merkel has said …

29TH अक्टूबर कर्रेंट अफेयर्स 2018

  अंतर्राष्ट्रीयएनिमेशनदिवस 2018 इंटरनेशनल एनीमेशन डे 28 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिस दिन 1892 …

29TH OCTOBER CURRENT AFFAIRS 2018

International Animation Day 2018 International Animation Day is celebrated on October 28, commemorating the day …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *