Home / News / DAILY CURRENT AFFAIRS (HINDI) / 5 अक्टूबर 2017 करेण्ट अफेयर्स

5 अक्टूबर 2017 करेण्ट अफेयर्स

  1. यमेथिन, म्‍यांमार स्थित महिला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का उन्‍नयन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में मंत्रिमंडल ने यमेथिन, म्‍यांमार स्थित महिला पुलिस प्रशिक्षण केन्‍द्र के उन्‍नयन संबंधी समझौता ज्ञापन (एमओयू) को अपनी कार्येतर मंजूरी प्रदान कर दी है। इस एमओयू पर 6 सितम्‍बर, 2017 को हस्‍ताक्षर हुए थे।

  • इस एमओयू में भारत सरकार से तकनीकी एवं वित्‍तीय सहायता के साथ म्‍यांमार सरकार की क्षमताओं में और वृद्धि के लिए यमेथिन महिला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का उन्‍नयन किया जाना शामिल है।
  1. पूर्वोत्‍तर में जल संसाधन के उचित प्रबंध के लिए उच्‍च स्‍तरीय समिति का गठन

सरकार ने नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष राजीव कुमार की अध्‍यक्षता में पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में जलसंसाधनों के उचित प्रबंध के लिए एक उच्‍च स्‍तरीय समिति का गठन किया है।

  • अगस्त महीने में पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में बाढ़ क स्थिति और राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री की गुवाहाटी यात्रा के बाद यह कदम उठाया गया है।
  • समिति पनबिजली, कृषि, जैवविविधता संरक्षण, अपक्षरण, अंतरदेशीय जल परिवहन, वानिकी मछलीपालन और पारिस्थितिकी पर्यटन के रूप में उचित जल प्रबंधन के लाभों को बढ़ाने में सहायता देगी। पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय समन्‍वय कार्य करेगा।
  • यह समिति कार्य योजना सहित अपनी रिपोर्ट जून 2018 तक देगी।
  • असम, मणिपुर, नगालैंड तथा अरुणाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्रियों के साथ बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में जल संसाधनों के समग्र प्रबंधनों के लिए उच्‍च स्‍तरीय समिति बनाने की घोषणा की थी।
  1. इलाहाबाद में कछुआ शरणस्‍थली स्‍थापित की जाएगी

गंगा नदी में समृद्ध जलीय जैव विविधता पर मानवजनित दबाव से रक्षा के लिए नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत इलाहाबाद में कछुआ शरणस्‍थली विकसित करने और संगम पर नदी जैवविविधता पार्क विकसित करने को मंजूरी दी गई है।

  • 1.34 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की इस परियोजना में गंगा-यमुना और सरस्‍वती के संगम पर नदी जैव विविधता पार्क विकसित किया जाएगा और कछुआ पालन केंद्र (त्रिवेणी पुष्‍प पर स्‍थायी नर्सरी तथा अस्‍थायी वार्षिक पालन) स्‍थापित किया जाएगा। गंगा नदी के महत्‍व और इसके संरक्षण की आवश्‍यकता के प्रति जागरुकता लाने की भी स्‍वीकृति दी गई है।
  • यह परियोजना एक आवश्‍यक मंच प्रदान करेगी ताकि आगंतुक अपनी पारिस्थितिकीय प्रणाली, अपनी भूमिका और जिम्‍मेदारियों को जान सकें और पर्यावरण के साथ सह-अस्तित्‍व की जटिलता को समझ सकें। इस परियोजना से लोग महत्‍वपूर्ण प्राकृतिक संसाधनों पर पड़ने वाले  मानवीय गतिविधियों के प्रभावों के प्रति जागरुक हो सकेंगे।
  1. डिब्रूगढ़ में दिव्यांगों के लिये देश की पहली आईटीआई

असम के मुख्यमंत्री श्री सरबानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में दिव्यांग जनों के लिए विशेष रूप से बनने वाली औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की आधारशिला रखी।

  • राज्य के दिव्यांग युवाओं के सशक्तिकरण के लिए एक नया मार्ग स्थापित करने के लिए यह देश में अपनी तरह का पहला संस्थान है।
  1. आरबीआई ने रेपो दर, रिवर्स रेपो रेट अपरिवर्तित रखी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रिपो रेट और रिवर्स रेपो रेट को क्रमशः 6% और 5.75% पर अपरिवर्तित रखा है।

  • रेपो रेट: 6% पर अपरिवर्तित
  • रिवर्स रेपो रेट: 5.75% पर अपरिवर्तित
  • सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर: 6.25% पर अपरिवर्तित
  • बैंक दर: 6.25% पर अपरिवर्तित
  • नकद आरक्षित अनुपात: 4% पर अपरिवर्तित
  • वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर): 50 आधार अंक बदलकर 19.5%
  1. भारत के साथ बांग्लादेश ने 4.5 बिलियन डॉलर का ऋण सौदा किया

बांग्लादेश ने अपने बुनियादी ढांचे और सामाजिक क्षेत्र के विकास के लिए भारत के साथ 4.5 बिलियन डॉलर के तीसरी लाइन क्रेडिट (एलओसी) समझौते पर हस्ताक्षर किए।

  • इस समझौते पर वित्त मंत्री अरुण जेटली और उनके बांग्लादेशी समकक्ष ए एम ए मुहित की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए।
  • बांग्लादेश में 17 प्रमुख परियोजनाओं को वितपोषित करने के लिए 4.5 बिलियन डालर की नई भारतीय क्रेडिट लाइन उपयोग किया जाएगा, जिसमें बिजली, रेलमार्ग, सड़क, शिपिंग और बंदरगाह शामिल हैं।
  1. रजनीश कुमार नए एसबीआई अध्यक्ष

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के सबसे वरिष्ठ प्रबंध निदेशक, 59 वर्षीय रजनीश कुमार देश के सबसे बड़े ऋणदाता के 25 वें अध्यक्ष होंगे। वह अरुंधति भट्टाचार्य की जगह लेंगे , जो कि 6 अक्टूबर को रिटायर होने जा रही है।

  • सरकार ने तीन साल के लिये उनकी नियुक्ति की घोषणा की। कुमार वर्तमान में एसबीआई में रिटेल बैंकिंग के प्रभारी हैं।
  • कुमार की नियुक्ति एक ऐसे समय में हुई है, जब एसबीआई की लाभप्रदता खराब है और खराब ऋण वृद्धि के कारण तनाव में है।
  • कुमार की पूर्ववर्ती भट्टाचार्य 200 वर्षीय सरकारी बैंक की पहली महिला अध्यक्ष थी।
  1. रसायन विज्ञान में 2017 का नोबेल पुरस्कार

जैविक अणुओं से बनी छवियों में सुधार के लिए रसायन विज्ञान में 2017 नोबेल पुरस्कार से तीन वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है।

  • जैक्स डबोकेट, जोकिम फ्रैंक और रिचर्ड हेंडरसन 9 मिलियन क्रोनर (8,31,000 पाउंड) का पुरस्कार सझा करेंगे।
  • उन्होंने क्रायो-इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी (क्रायो-ईएम) नामक एक तकनीक विकसित की, जो जीवन की मशीनरी को देखने के लिए प्रक्रिया को सरल करती है।
  • प्रो डबोकेट का जन्म स्विट्जरलैंड में हुआ, जोचिम फ्रैंक जर्मन और रिचर्ड हेंडरसन एडिनबर्ग, ब्रिटेन से है।
  1. आईआईएम संकाय सदस्य शिक्षण नवाचार पुरस्कार 2016 के लिए चयनित

आईआईएम बैंगलोर के वित्त और लेखा क्षेत्र के एक संकाय सदस्य प्रो पी सी नारायण को भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा ‘टीचिंग इनोवेटर अवार्ड-2016’ के लिए चुना गया है।

  • यह पुरस्कार एमएचआरडी द्वारा जल्द ही एक समारोह में प्रस्तुत किया जाएगा।
  • अध्यापन नवाचार जिसके चलते प्रो नारायण को पुरस्कार प्रदान किया था, जिसका नाम “शिक्षक-केंद्रित” से ‘छात्र-केंद्रित कक्षा’ और ‘ऑनलाइन लर्निंग’ था।

Source:- Daily Current Affairs Capsule

About admin

Check Also

30th October Current Affairs 2018

Angela Merkel to step down as German chancellor in 2021 Germany’s Angela Merkel has said …

29TH अक्टूबर कर्रेंट अफेयर्स 2018

  अंतर्राष्ट्रीयएनिमेशनदिवस 2018 इंटरनेशनल एनीमेशन डे 28 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिस दिन 1892 …

29TH OCTOBER CURRENT AFFAIRS 2018

International Animation Day 2018 International Animation Day is celebrated on October 28, commemorating the day …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *