Home / News / DAILY CURRENT AFFAIRS (HINDI) / 14th जुलाई 2018 करेण्ट अफेयर्स

14th जुलाई 2018 करेण्ट अफेयर्स

  1. 19 केंद्रीयउच्शिक्षा संस्थानों के कुलपतियोंनिदेशकों तथा प्रमुखों की एक दिवसीय बैठक

13 जुलाई, 2018 कोराष्‍ट्रपति भवन में 19 केंद्रीय उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों के कुलपतियों, निदेशकों तथा प्रमुखों की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई।

  • यह बैठक केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों तथा उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों के प्रमुखों के साथ, भारत के राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की 146 केंद्रीय उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों के विजीटर के रूप में नियमित मुलाकात का हिस्‍सा थी।
  • समापन सत्र में बोलते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि इन सभी संस्‍थानों का एक समृद्ध इतिहास है। इनमें से प्रत्‍येक उन सामाजिक तथा आर्थिक लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने का माध्‍यम है, जो लक्ष्‍य भारत ने गरीबी निवारण के प्रयासों के लिए स्‍वयं निर्धारित किए हैं और मध्‍यम आय वर्ग वाला देश बन पाया है।
  1. आईएनएसतरंगिनीटॉल शिप रेसेस-2018’ में शामिल होने के लिए सुंदरलैंड पहुंचा

आईएनएस तरंगिनी जहाज अपनी लोकायन-18 समुद्री यात्रा के दौरान सातवें बंदरगाह ब्रिटेन के सुंदरलैंड पहुंचा, जहां यह प्रतिष्ठित ‘टॉल शिप रेसेस-2018’ में शामिल होगा।

  • यह जहाज भारतीय नौसेना के दक्षिणी नौसैनिक कमान के तहत कोच्चि आधारित पहले प्रशिक्षण दल का हिस्सा है।
  • जहाज का यह तरंगिनी नाम हिन्दी शब्द तरंग से जुड़ा है, जिसका मतलब लहर होता है, इस तरह तरंगिनी का मतलब वह जो लहरों की सवारी करे।
  • आईएनएस तरंगिनी भारतीय नौसेना का वह पहला जहाज है, जो वर्ष 2003-04 में पूरी दुनिया का भ्रमण कर चुका है और यह 2007, 2011 और 2015 में दुनिया भर में आयोजित टॉल शिप रेसेस में शामिल हो चुका है।
  • अपनी 21 साल की सेवा में आईएनएस तरंगिनी लोकायन-18 के साथ एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है।
  • लोकायन संस्कृत शब्द ‘लोक्या’ मतलब पूरी दुनिया और ‘यान’ मतलब यात्रा शब्द से बना है, जिसका शाब्दिक अर्थ दुनिया की यात्रा करना है।
  1. पेयजलएवंस्वच्छता मंत्रालय ने स्वच् सर्वेक्षण ग्रामीण 2018’ का शुभारंभ किया

पेयजल एवं स्‍वच्‍छता मंत्रालय ने राजधानी में ‘स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 (एसएसजी2018)’ का शुभारंभ किया।

  • सभी जिलों में 1 से 31 अगस्‍त, 2018 तक एक स्‍वतंत्र सर्वेक्षण एजेंसी द्वारा सर्वेक्षणकिया जाएगा और इसके नतीजों की घोषणा मात्रात्‍मक एवं गुणात्‍मक स्‍वच्‍छता केपैमानों के आधार सभी जिलों और राज्‍यों की रैंकिंग के रूप में की जाएगी।
  • इस मामले में श्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले राज्‍यों और जिलों को 2 अक्‍टूबर, 2018 कोपुरस्‍कृत किए जाने की आशा है।
  1. इंदौरमेंचतुर्थ राष्ट्रीय खान और खनिज सम्मेलन का आयोजन

खान मंत्रालय ने 13 जुलाई, 2018 को इंदौर, मध्यप्रदेश में चतुर्थ राष्ट्रीय खान और खनिज सम्मेलन का आयोजन किया।

  • इस सम्मेलन में राज्यों के खान मंत्रियों, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय सहित केन्द्रीय मंत्रालय के अधिकारियों, राज्य सरकार के अधिकारियों, खनन उद्योग के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, उद्योग एसोसिएशनों, अकादमिक संस्थानों तथा अन्य ने भाग लिया।
  • मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे।
  1. मुकेशअंबानीएशिया में सबसे अमीर आदमी

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अलीबाबा के संस्थापक जैक मा को पीछे छोडकर एशिया में सबसे अमीर आदमी बन गये है।

  • रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी की अनुमानित संपत्ति 44.3 बिलियन डॉलर हो गई है
  • अलीबाबा समूह के संस्थापक जैक मा की संपत्ति 44 बिलियन डॉलर हैस्।
  1. हरियाणाकेराज्यपाल को हिमाचल का अतिरिक्त प्रभार

हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया है

  • एक आधिकारिक संचार में कहा गया कि हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत की अनुपस्थिति के दौरान सोलंकी “हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के कार्यों का अपने कर्तव्यों के अलावा” निर्वहन करेंगे।
  1. मोहम्मदकैफने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम के लिए अंतिम बार खेलने के लगभग 12 साल बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

  • 37 वर्षीय कैफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट और 125 एक दिवसीय मैच खेले और 2002 में नटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल जीत के दौरान लॉर्ड्स में 87 रनों की पारी के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
  • वह उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जो दक्षिण अफ्रीका में 2003 विश्वकप फाइनल में पहुंची थी।
  1. वरिष्ठपत्रकारकल्पेश याग्निक का निधन

वरिष्ठ पत्रकार कल्पेश याग्निक का हृदयाघात के चलते निधन हो गया है। वह 55 वर्ष के थे।

  • याग्निक लोकप्रिय हिंदी दैनिक ‘दैनिक भास्कर’ के समूह संपादक थे।
  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार की मौत पर शोक व्यक्त किया।

Source: currentaffairs.wifistudy.com

About admin

Check Also

30th October Current Affairs 2018

Angela Merkel to step down as German chancellor in 2021 Germany’s Angela Merkel has said …

29TH अक्टूबर कर्रेंट अफेयर्स 2018

  अंतर्राष्ट्रीयएनिमेशनदिवस 2018 इंटरनेशनल एनीमेशन डे 28 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिस दिन 1892 …

29TH OCTOBER CURRENT AFFAIRS 2018

International Animation Day 2018 International Animation Day is celebrated on October 28, commemorating the day …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *