Home / News / DAILY CURRENT AFFAIRS (HINDI) / 19 जुलाई 2017 करेण्ट अफेयर्स

19 जुलाई 2017 करेण्ट अफेयर्स

1) देश का 14वाँ राष्ट्रपति चुनने के लिए 17 जुलाई 2017 को मतदान हुआ। इस मतदान की एक बड़ी विशेषता क्या रही? – लगभग 99% मतदान प्रतिशत के साथ यह देश में राष्ट्रपति चुनाव का अब तक का सर्वोच्च मतदान प्रतिशत था

विस्तार: भारत के 14वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए देश भर में कुल 32 मतदान केन्द्रों में मतदान 17 जुलाई 2017 को हुआ। इसमें से एक मतदान केन्द्र संसद (Parliament) में स्थापित किया था जबकि शेष 31 देश की विधानसभाओं (State Assemblies) में बनाए गए थे। इस प्रतिष्ठित चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबन्धन (NDA) के उम्मीदवार राम नाथ कोविन्द (Ram Nath Kovind) और विपक्षी पार्टियों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार (Meira Kumar) के बीच है।

 इस चुनाव में मतदान प्रतिशत लगभग 99% रहा जोकि भारत में अब तक हुए समस्त राष्ट्रपति चुनावों में सर्वाधिक था।

 उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति को चुनने वाले निर्वाचक मण्डल (Electoral College) में 776 सांसद (MPs) तथा 4120 विधायक (MLAs) शामिल हैं तथा इनके मतों का कुल मूल्य 10,98,903 है। मूल्य के हिसाब से सिक्किम (Sikkim) विधानसभा का मूल्य सबसे कम है जबकि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा का मूल्य सर्वाधिक है।

……………………………………………………………

‘ class=”wp-image-5658 alignleft” srcset=”http://currentaffairs.nirdeshak.com/wp-content/uploads/sites/5/2017/07/Venkaiah-Naidu-2017.jpg 259w, http://currentaffairs.nirdeshak.com/wp-content/uploads/sites/5/2017/07/Venkaiah-Naidu-2017-120×90.jpg 120w” sizes=”(max-width: 136px) 100vw, 136px” data-pagespeed-url-hash=2544112522 onload=”pagespeed.CriticalImages.checkImageForCriticality(this);” v:shapes=”_x0000_i1025″>

2) भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबन्धन (NDA) ने उप-राष्ट्रपति (Vice-President) पद के लिए होने वाले आगामी चुनाव के लिए किसे अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाने की घोषणा 17 जुलाई 2017 को की? – एम. वैंकैय्या नायडू (M. Venkaiah Naidu)

विस्तार: केन्द्र सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय का काम-काज देख रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुप्पावरापु वैंकैय्या नायडू (M. Venkaiah Naidu) को 17 जुलाई 2017 को भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबन्धन (NDA) ने उप-राष्ट्रपति के लिए होने वाले चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। यह घोषणा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में की जबकि इसका समर्थन राजग के सभी घटक दलों ने किया।

 उप-राष्ट्रपति पद के लिए यह चुनाव 5 अगस्त 2017 को होगा जिसमें एम. वैंकैय्या नायडू का मुकाबला विपक्षी पार्टियों के संयुक्त उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी (Gopal Krishna Gandhi) से होगा, जो महात्मा गांधी के पोते तथा पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल हैं।

 घोषणा के पश्चात एम. वैंकैय्या नायडू ने केन्द्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद 18 जुलाई 2017 को केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी अतिरिक्त भार के रूप में दी गई जबकि ग्रामीण विकास एवं खान समेत कई मंत्रालय देख रहे नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) को शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी अतिरिक्त भार के रूप में दी गई। इन दोनों मंत्रालयों में मंत्री का पद एम. वैंकैय्या नायडू द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद रिक्त हो गया था।

……………………………………………………………

3) आवास (residential properties) खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा 18 जुलाई 2017 को शुरू किए गए डेडिकेटेट पोर्टल (dedicated portal) का क्या नाम है जिसके द्वारा देशभर की आवासीय सम्पत्तियों में से चुनने की सुविधा ग्राहकों को प्रदान की जायेगी? – एसबीआई रियलटी” (‘SBI Realty’)

विस्तार: “एसबीआई रियलटी” (‘SBI Realty’) देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक – भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा 18 जुलाई 2017 को शुरू किए गए उस नए डेडिकेटेड पोर्टल का नाम जिसके द्वारा आवास खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को पूरे देश में फैली आवासीय सम्पत्तियों (residential properties) में से चुनकर खरीदने की सुविधा प्रदान की जायेगी। इस पोर्टल के द्वारा ग्राहक वर्तमान में एसबीआई द्वारा स्वीकृत देश भर में फैली 3000 आवासीय परियोजनाओं (residential projects) को एक नज़र में देख सकेंगे। यह आवासीय सम्पतियाँ देश के 13 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 30 शहरों में स्थित हैं।

 इस पोर्टल को एक एकीकृत वेबसाइट (www.sbirealty.in) द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसका विकास SBICAP Securities ने PropEquity के सहयोग से किया है।

 इस पोर्टल पर वर्तमान में लगभग 9.5 लाख आवासीय सम्पत्तियाँ उपलब्ध हैं। इसके द्वारा इच्छुक ग्राहक सम्पत्तियों के वर्तमान तथा पुराने मूल्यों का विश्लेषण कर सकेंगे तथा अपनी क्रेडिट रेटिंग के अनुसार समुचित होम लोन की सुविधा भी हासिल कर सकेंगे।

……………………………………………………………

style=’font-variant-ligatures: normal;font-variant-caps: normal;orphans: 2; text-align:start;widows: 2;-webkit-text-stroke-width: 0px;text-decoration-style: initial; text-decoration-color: initial;word-spacing:0px’ class=”wp-image-5659 alignleft” srcset=”http://currentaffairs.nirdeshak.com/wp-content/uploads/sites/5/2017/07/Vikram-Limaye-NSE-2017.jpg 240w, http://currentaffairs.nirdeshak.com/wp-content/uploads/sites/5/2017/07/Vikram-Limaye-NSE-2017-120×105.jpg 120w” sizes=”(max-width: 129px) 100vw, 129px” data-pagespeed-url-hash=426202590 onload=”pagespeed.CriticalImages.checkImageForCriticality(this);” v:shapes=”_x0000_i1026″>

4) किसने 17 जुलाई 2017 को देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के नए प्रबन्ध निदेशक (MD) तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पद संभाल लिया? – विक्रम लिमाए (Vikram Limaye)

विस्तार: विक्रम लिमाए (Vikram Limaye) 17 जुलाई 2017 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange – NSE) के नए प्रबन्ध निदेशक (Managing Director – MD) तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer – CEO) बन गए। इस पद से चित्रा रामकृष्णा (Chitra Ramkrishna) द्वारा 2 दिसम्बर 2016 को व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने के बाद फरवरी 2017 में उन्हें इस पद के लिए चुना गया था।

 लिमाए ने अमेरिका के पेनेसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से सम्बद्ध व्हॉर्टन स्कूल (Wharton School) से फाइनेंस और मल्टीनेशनल मैनेजमेण्ट में MBA डिग्री हासिल की है। वे अभी तक निजी क्षेत्र की वित्तीय कम्पनी आईडीएफसी लिमिटेड (IDFC Limited) के प्रबन्ध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) थे तथा इस पद से उन्होंने 15 जुलाई 2017 को इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा वे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में नियुक्त प्रशासकों की समिति (Committee of Administrators)  में भी सदस्य के रूप में शामिल थे लेकिन NSE में हुई अपनी नियुक्ति के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

 उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से NSE में प्रबन्धन द्वारा कुछ चुनिंदा दलालों को ट्रेडिंग में वरीयता देने के आरोप लगे हैं जिसकी जाँच चल रही है।

……………………………………………………………

5) कौन सी कॉरपोरेट कम्पनी 17 जुलाई 2017 को 5 ट्रिलियन रुपए (Rs. 5 trillion) बाजार पूँजीकरण (market capitalization) के स्तर को छूने वाली देश की दूसरी कम्पनी बन गई? – रिलायंस इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL)

विस्तार: रिलायंस इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड (Reliance Industries Ltd. – RIL) ने 17 जुलाई 2017 को एक नया मुकाम हासिल किया जब वह 5 ट्रिलियन (5 लाख करोड़) रुपए बाजार पूँजीकरण के स्तर को छूने वाली देश की दूसरी कम्पनी बन गई। ऐसा कम्पनी के शेयरों में लगातार बढ़त दर्ज होने के बाद हुआ क्योंकि कम्पनी ने अपनी समूह की टेलीकॉम कम्पनी जियो (Jio) की सेवाओं का शुल्क वसूलना शुरू कर दिया था।

 उल्लेखनीय है कि टाटा कन्सलटेन्सी सर्विसेज़ (TCS) 5 ट्रिलियन के बाजार पूँजीकरण को छूने वाली पहली भारतीय कम्पनी थी, हालांकि इस स्तर पर यह कम्पनी अंतिम बार 7 जून 2017 को रही थी तथा इसके बाद से इसके शेयर मूल्य में लगातार कमी के कारण इसका बाजार पूँजीकरण इस स्तर से कम है। इस प्रकार RIL वर्तमान में देश की सबसे मूल्यवान कम्पनी भी बन चुकी है।

……………………………………………………………

 

Source:- Nirdeshak.com

About admin

Check Also

30th October Current Affairs 2018

Angela Merkel to step down as German chancellor in 2021 Germany’s Angela Merkel has said …

29TH अक्टूबर कर्रेंट अफेयर्स 2018

  अंतर्राष्ट्रीयएनिमेशनदिवस 2018 इंटरनेशनल एनीमेशन डे 28 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिस दिन 1892 …

29TH OCTOBER CURRENT AFFAIRS 2018

International Animation Day 2018 International Animation Day is celebrated on October 28, commemorating the day …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *